वैक्सीन के साथ गर्म तरल पदार्थ कोरोना का सुरक्षा कवच है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने कोरोना  संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।

vaccine ke sath garm taral padarth corona ka suraksha kavach hai : dr. ranajeet kumar sinh

मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में वैक्सीन के साथ-साथ घर में रहें, तभी आप सुरक्षित रहेंगे।  कोरोना महामारी के कहर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने लोगों से सरकार और प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि दिन - रात हमारे स्वास्थ व सुरक्षा में तैनात कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के कर्मी और मीडिया व प्रेस के लोग जो हमें समय-समय पर जानकारियां दे रहे है।

उनके निर्देशों का हमें पालन और उनका सम्मान करना चाहिए।  साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन भी करना चाहिए। उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह देते हुए कहा कि भ्रम व अफवाह में न पड़ें और घर में रहें तभी आप सुरक्षित हैं।


आगे उन्होंने कहा कि आज कोरोना का दूसरा लहर, कहर बनकर पूरे देश को आपने चपेट में ले रहा है। हम लापरवाही ना बरतें, अनुशासन में रहकर और घर में रहकर सुरक्षित रहें। गर्म तरल पदार्थ का उपयोग ज़्यादा करें।

कम से कम 6 बार गर्म पानी, काढ़ा और धूप में कुछ समय बिताएँ तथा पौष्टिक एवं ताजा भोजन करें। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से डर कर नहीं, बल्कि लड़कर सामना करके जीतेंगे। नकारात्मक को हटाकर साकारात्मक बनें। अपना, अपने परिवार का, माता -  पिता, दादा - दादी, नाना - नानी का विशेष ध्यान रखें।


यह समय हमारे समाज व मानव इतिहास के लिए त्रासदी का समय है। हमारा आपसी सामंजस्य और हौसला-अफजाई ही हमारी ताकत है। समाज में हौसला बढ़ाएं। आईये इस विकट परिस्थिति में समाज को एक नये उम्मीद की राह दिखायें, हम मिलकर ही इस आपदा से निपटने में सक्षम हैं।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "वैक्सीन के साथ गर्म तरल पदार्थ कोरोना का सुरक्षा कवच है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel