साहिबगंज महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में यूजी के 53 तथा पीजी के 99 परीक्षार्थियों ने लिया भाग


Sahibganj News : साहिबगंज सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साहिबगंज महाविद्यालय में कोविड 19 स्पेशल परीक्षा शांतिपूर्वक एवं  कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई।

sahibganj maha vidyalaya exam center me UG ke 53 or PC ke 99 Students ne liya bhag

परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को विशेष ध्यान में रखकर तथा सरकार और प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनर तथा मास्क की जांच कर प्रवेश कराया गया। छात्रों व कक्षाओं को सैनिटाइज करने के बाद सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनाकर और शरारिक़ दूरी का विशेष ध्यान रखकर कक्षाओं में बैठाया गया।

केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 स्पेशल परीक्षा 2020 शांतिपूर्वक, कदाचार मुक्त एवं कोविड-19 परीक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर परीक्षा ली जा रही है।


वहीं डॉ. अनुप कुमार साह ने बताया कि यूजी में 53 तथा पीजी में 99 छात्र सोमवार की विशेष परीक्षा में सम्मिलित हुए।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनूप कुमार साह, पीजी के केंद्राधीक्षक डॉ. राहुल कुमार संतोष तथा यूजी एवं स्पेशल डिग्री परीक्षा के केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी कक्षाओं का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में यूजी के 53 तथा पीजी के 99 परीक्षार्थियों ने लिया भाग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel