Breaking : साहिबगंज के कोदर जन्ना से मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
Sahibganj News : साहिबगंज सदर प्रखण्ड के महदेवगंज के समीप कोदरजन्ना में अपने ही घर से एक युवती की लाश पुलिस द्वारा बरामद किए जाने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
बताया जाता है कि उक्त लाश प्रियंका देवी उर्फ पिंकी (30 वर्ष), पति भोला पासवान की है। मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह उस समय इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। जब एक महिला मृत पाई गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रियंका देवी का घर मनिहारी (बिहार) में है। वहीं लड़की के परिवार वालों का कहना है कि मेरी बेटी को रस्सी से गला दबा कर मार दिया गया है।
उसके बाद हमलोगों को सूचना दिया गया कि आपकी बेटी फांसी लगा कर मर गई है। इधर ससुराल वालों का कहना है कि प्रियंका ने खुद फांसी लगा कर आत्महत्या की है।
बहरहाल वारदात की सूचना मुफस्सिल थाना को सुबह दी गई। थाना प्रभारी दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है।
महादेवगंज थाना प्रभारी संतोष पांडे के अनुसार ये हत्या है या आत्महत्या? इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Breaking : साहिबगंज के कोदर जन्ना से मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी"
Post a Comment