अगले आदेश तक सभी स्‍कूल बंद, रात 8 बजे के बाद दुकानें भी रहेगी बंद


Jharkhand : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

agle aadesh tak sabhi school band, rat 8 bje ke bad dukan bhi rahegi band

इसके अलावा रात 8 बजे के बाद सभी तरह के प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने को कहा गया है। रेस्टोरेंट और होटल के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है। होटल और रेस्‍टोरेंट क्षमता से आधे लोगों को ही बैठा सकेंगे।


राजधानी के कई स्कूलों के शिक्षक और स्टाफ लगातार कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

किया रहेगा बंद और किया चालू

राज्य भर के सभी दुकान रविवार को बंद रहेंगे।

स्कूल बंद। परीक्षाओं पर रोक नहीं।

रात्रि के आठ बजे से दुकानें बंद रहेंगी।

दुकानदारों को नोटिस लगाने का आदेश। नो मास्क, नो एंट्री।

सभी जगह मास्क अनिवार्य। बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश रोक। 

जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी।

खेलकूद के आयोजन बंद। स्विमिंग पूल, जिम बंद। प्रशिक्षण जारी रहेगा।

बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा। शादी में 200 लोगों से अधिक के जुटान पर रोक।

श्राद्ध में 50 लोग शमील हो सकेंगे।

रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं।

धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगों के जुटान की अनुमति। इस क्रम में सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "अगले आदेश तक सभी स्‍कूल बंद, रात 8 बजे के बाद दुकानें भी रहेगी बंद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel