वनवासी कल्याण परिषद् ने संभावित कोविड के तीसरे लहर के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया


झारखंड वनवासी कल्याण केन्द्र द्वारा कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचाव हेतु गुगल मीट पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साहिबगंज जिला से वनवासी कल्याण परिषद् के नगर अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से जुड़े।

वनवासी कल्याण परिषद् ने संभावित कोविड के तीसरे लहर के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया

वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय आरोग्य टोली के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मध्यप्रदेश के सर्जन, डाक्टर उदय यार्डे द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि आरोग्य मित्र बनकर टीकाकरण में अधिक से अधिक भागीदारी करें। खास कर आदिवासी, आदिम जनजाति के विश्वास को अर्जित कर हम अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं।

उन्होंने बताया कि सितंबर माह में कोरोना के तीसरी लहर का भयावह प्रकोप आने वाला है, और ये तीसरी लहर बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा। हम लोगों के पास जुलाई माह का समय शेष है। इसीलिये हमें जागरूकता व सतर्कता बरतने की विशेष आवश्यकता है।

इसके लिए उन्होंने टीकाकरण पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के समय में सीजनल बुखार, मलेरिया, डायरिया आदि फैलने का डर बना रहता है। उसमें हम अपने आप को बचाएं, अपने बच्चों को बचाएं और सावधानी बरतें।


जबकि डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि सभी लोग सुबह - शाम भ्रमण करें और प्रसन्न रहें। बच्चों को दौड़, खेल - कूद, उछल - कूद, गीत - संगीत व नृत्य से जोड़कर उसके मनोबल को बढ़ाएं, इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।

इसके लिए पौष्टिक आहार का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने बच्चों को योग, बज्रआसन, प्रणायाम आदि का अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। योग शरीर के अंदर एवं बाहर दोनों से स्वस्थ रखता है।

आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी के फेज एक व फेज दो में हम लोगों ने अपना व्यवहार नियमाकुल रखा था, उसी तरह आगे भी कोबिड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें, भीड़ - भाड़ इलाके व स्थानों पर कम से कम जाएं, बच्चों को कम से कम बाहर भेजें।


साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने शारीरिक दूरी बना के रखने एवं मौसमी बीमारी, कालाजार - मलेरिया आदि बीमारी से सचेत रहने और दवाई का सेवन डॉक्टर के सलाह से लेने की अपील भी की।

उन्होंने बताया कि टेलीपैथी के माध्यम से भी वनवासी कल्याण परिषद् के विशेषज्ञ डॉक्टर, रोगियों को निःशुल्क परामर्श व चिकित्सा सुविधा देंगे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र संगठन मंत्री हीरेन्द्र सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कैलाश उराँव द्वारा किया गया।


वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से कमलेश मिर्धा, कृष्णा, नंदन, ललन कुमार, मार्स डोरमा  प्रदीप कुमार, सुरेश उरांव, सुरेश साह सहित अन्य जुड़े रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "वनवासी कल्याण परिषद् ने संभावित कोविड के तीसरे लहर के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel