बरहेट में भाभी ने देवर पर लगाया यौन शोषण का आरोप


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र के सिमलढाप गांव की महिला कविता (कल्पनिनिक नाम) देवी ने अपने देवर पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए बरहेट थाना में एक आवेदन दिया है।

barhait me bhabhi ne dewar par lagaya yaun shoshan ka aarop

पीड़िता ने अपने बयान के साथ प्रशासन से मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
महिला के आवेदन और बयान के तहत बरहेट थाना पुलिस ने उसके देवर प्रमोद कुमार साह, सास सुगा देवी, ससुर राजकुमार साह, ननद अनीमा देवी,

ननद का पति मोतीपहाड़ी निवासी अनिल साह, बोडबान्ध निवासी मौसेरा ननद का पति नारायण साह को इस मामले में षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया की परिवार के बीच जब शादी करने की बात अपने देवर से कहीं तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और प्रताड़ित कर मुझे घर से निकाल दिया। इस मामले को लेकर बरहेट थाना पुलिस छानबीन कर रही है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शहबाज आलम

0 Response to "बरहेट में भाभी ने देवर पर लगाया यौन शोषण का आरोप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel