बरहेट में भाभी ने देवर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र के सिमलढाप गांव की महिला कविता (कल्पनिनिक नाम) देवी ने अपने देवर पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए बरहेट थाना में एक आवेदन दिया है।
पीड़िता ने अपने बयान के साथ प्रशासन से मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। महिला के आवेदन और बयान के तहत बरहेट थाना पुलिस ने उसके देवर प्रमोद कुमार साह, सास सुगा देवी, ससुर राजकुमार साह, ननद अनीमा देवी,
ननद का पति मोतीपहाड़ी निवासी अनिल साह, बोडबान्ध निवासी मौसेरा ननद का पति नारायण साह को इस मामले में षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया की परिवार के बीच जब शादी करने की बात अपने देवर से कहीं तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और प्रताड़ित कर मुझे घर से निकाल दिया। इस मामले को लेकर बरहेट थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बरहेट में भाभी ने देवर पर लगाया यौन शोषण का आरोप"
Post a Comment