साहिबगंज के विभिन्न वार्डों में विधायक प्रतिनिधि ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो विधानसभा के विधायक लोबिन हेंब्रम के प्रतिनिधि सह युवा मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय हेम्ब्रम ने बोरियो प्रखण्ड के बड़ा तौफीर पंचायत के घोघी गांव में लखन टुडू के घर से मांझी स्थान तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
मौके पर बोरियो प्रखंड अध्यक्ष सामु बास्की, लखन टुडू, रियाजुल अंसारी, गंगा सोरेन आदि उपस्थित थे। वहीं अजय हेम्ब्रम ने साहिबगंज नगर के कबूतरखोपी वार्ड में सूर्य मंदिर के पास छतदार चबूतरा का शिलान्यास भी किया।
साथ ही कबूतर खोपी के वार्ड नंबर 23 में महेश मंडल के घर से लोथन चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा वार्ड संख्या 28 में बजरंगबली मंदिर से टुनटुन राय के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर साहिबगंज नगर प्रतिनिधि मनोज तांती, पवन मंडल, श्याम सुंदर चौधरी, गोपी तांती, राजु यादव, टुनटुन राय, छेदी राय, सूरज यादव, प्रमोद चौधरी, प्रदीप तांती, संजय यादव, बैजनाथ ठाकुर, दीनानाथ सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के विभिन्न वार्डों में विधायक प्रतिनिधि ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास"
Post a Comment