सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ व्रत आज से शुरू
Sahibganj : नहाय खाय के साथ आज से सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ व्रत की शुरुआत हो गई है। नेम निष्ठा का यह पर्व चैत मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है।
बात दें कि 16 अप्रैल 2021 शुक्रवार नहाय खाय, 17 अप्रैल 2021 शनिवार को खरना, 18 अप्रैल 2021 रविवार को षष्ठी तिथि पर सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। 19 अप्रैल 2021 सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ महापर्व का समापन होगा।
हालांकि कोरोना के कारण अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन फिर भी छठ घाट पर जाने को लेकर किसी भी प्रकार की सरकारी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसलिए लोग छठ घाट पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकेंगे।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ व्रत आज से शुरू"
Post a Comment