साहिबगंज महाविद्यालय में सर्वसहमति व निर्विरोध छात्र नायक चुने गए अनुरंजन कुमार


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या एक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिंडिकेट सदस्य सह खेल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के द्वारा कोरोना के कारण सादगी से छात्र नायक को शपथ दिलाई गई।

sahibganj mahavidyalay me sarwasahamati or nirvirudh chhatr nayak chune gae anuranjan kumar

बता दें कि कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यार्थियों की संख्या को कम किया गया था। डॉ. रणजीत ने लोकतांत्रिक तरीके से छात्र प्रतिनिधि का चुनाव कर नेतृत्व क्षमता का विकास करने की अपील की।

साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र अपने पढ़ाई के साथ- साथ अनुशासित होकर समस्या का समाधान निकालें। उन्होंने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या जिला कल्याण विभाग में ही पढ़ाई और कल्याण विभाग से मिलने वाली सुविधा के साथ पेपर, पत्रिका, प्रतियोगिता सम्बन्धित छात्रावास में ही उपलब्ध कराने पर बल दिया।

कार्यक्रम में शिक्षक अमितेश कुमार व लक्षण मुर्मू ने अपनी बातों को रखा, व नव नियुक्त प्रीफैक्ट को बधाई दी। सादे समारोह के बीच मास्क का वितरण भी छात्रों के बीच डॉ. रणजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में छात्र नेता जितेंद्र मराण्डी, ओमल मंडल अनुरंजन कुमार, निरंजन कुमार, अनिल कुमार मंडल, राकेश कुमार मंडल, राजेश कुमार, सोनू कुमार, उमेश कुमार, भीषण मंडल, पवन मंडल आदि छात्रगण मौजूद थे।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में सर्वसहमति व निर्विरोध छात्र नायक चुने गए अनुरंजन कुमार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel