साहिबगंज में वीर कुँवर सिंह का 164वां विजयोत्सव सादगी पूर्वक मनाया गया
वीर कुंवर सिंह मंच के द्वारा कुंवर सिंह के जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह
Sahibganj News : वीर कुँवर सिंह मंच द्वारा भारत के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण सादगीपूर्वक मनाया गया.साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि वे घर में ही रहें व सोशल मीडिया के माध्यम से वीर कुंवर सिंह के कृत को जन - जन तक पहुंचाएं.
ज्ञात हो कि 1857 की क्रांति भारत के इतिहास में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीय त्याग, बलिदान व सामाजिक चेतना का प्रतीक रहा है.
वहीं डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकट में हम धीरज पूर्वक, संयम, सावधानी, सतर्क तथा तनाव रहित रहें। जिला प्रशासन व सरकार के निर्देशों का पालन करें.
मौके पर कार्यक्रम के संयोजक राजेश्वर सिंह ने कहा कि वीर योद्धा कुँवर सिंह हमारे प्रेरणस्रोत थे, और सदा रहेंगें. कार्यक्रम में मंच के संयोजक राजेश्वर सिंह, देवेंद्र सिंह, जंग बहादुर ओझा, मनी सिंह, डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने माल्यार्पण व पुषपांजलि अर्पित किया.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज में वीर कुँवर सिंह का 164वां विजयोत्सव सादगी पूर्वक मनाया गया"
Post a Comment