पारा मेडिकल परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों विगत चार महिनों से है परेशान, प्रतीक्षा सूची के अधार पर नियुक्ति का है इंतजार


Sahibganj News : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां झारखंड सरकार एक तरफ स्वस्थ कर्मियों की कमी का रोना रोती है वहीं दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य समिति साहिबगंज के अंतर्गत नियुक्ति निकाल कर सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी बीते 4 महीने के उपरांत भी अब तक प्रतीक्षा सूची में दर्ज अभ्यार्थियों को योगदान पत्र नहीं दिया जा रहा है

para medical exam dene wale students pichle 4 mahinon se hai pareshan, pratiksha suchi ke adhaar par niyukti ka hai intajar...

वही आपको बता दें कि साहिबगंज जिला के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति पत्रांक संख्या 2/2019 के तहत 14 सितंबर 2019 को संविदा आधारित विभिन्न प्रकार के पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति निकाली गई थी फिर अंतिम रुप से जिला स्वास्थ्य समिति साहिबगंज अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 26 दिसंबर 2020 को प्रकाशित की गई.

लेकिन अधिकतर अभ्यर्थियों मे जिसे योगदान करना था, उन सब ने अपना योगदान भी कर लिया परंतु बाकी रिक्त रह गये पदो की नियुक्ति लगभग 4 महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है,

बल्कि उन्हें इंतजार में रखा गया है वही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा संताल एक्सप्रेस संवाददाता को सुनाया उन लाचार छात्रों ने अपनी दुख जाहिर करते हुए बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के इंतजार में किसी दूसरी जगह कार्य कर रहे निजी नौकरी को भी छोड़ना पड़ा अभ्यार्थियों का कहना है कि इसके योगदान की इंतजार में घर की माली हालत दयनीय हो गई है.

साथ ही उन लोगों ने कहा कि इस विषय पर उपायुक्त महोदय से भी मुलाकात की गई थी लिखित रुप से आवेदन भी दिया गया है। परंतु अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. 


अभ्यार्थियों ने विभाग से प्रतीक्षा सूची में दर्ज अभ्यार्थियों की जल्द नियुक्ति पत्र देने की गुहार लगाई है ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे सके.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "पारा मेडिकल परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों विगत चार महिनों से है परेशान, प्रतीक्षा सूची के अधार पर नियुक्ति का है इंतजार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel