CLOSE ADS
CLOSE ADS

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा के सम्बंध में विडीयो कॉन्फ़्रेन्स


Jharkhand : कोरोना महामारी की बेला में युवा पीढ़ी की चिंता करना हमारे लिए बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार द्वारा आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चिंतन करना सराहनीय पहल है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा के सम्बंध में विडीयो कॉन्फ़्रेन्स

सुबह मैंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा, एवं अन्य एंट्रेंस परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राज्यवासियों से सुझाव मांगे थे। ट्विटर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हज़ारों सुझाव आए।

निरंतर मिल रहे सुझावों का निष्कर्ष निकाला जाये तो फिलहाल परीक्षा स्थगित करने की बात पर सहमति नजर आ रही है। कुछ लोगों का कहना है अगर परीक्षा आयोजित हुई तो सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा और बच्चे संक्रमित हो सकते हैं।

क्योंकि कई बच्चे संक्रमित हुए हैं और वे अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ऐसे में वर्तमान हालात में अगर परीक्षा आयोजित होती है तो संक्रमण के फैलाव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसके साथ साथ छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं वहीं कई बच्चों ने अपने परिजनों को भी खोया है। ऐसी वर्तमान स्थिति में परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं होगा। हमसभी को छात्र-छात्राओं के मन की स्थिति को समझने की भी जरूरत है।

ऐसे माहौल में एक तबके से ऑनलाइन एग्जाम लेने की भी बात सामने आ रही है। बैठक में केंद्र एवं अन्य राज्यों से भी अनेक सुझाव मिले हैं, इसमें कई काफी महत्वपूर्ण है।

जैसे परीक्षा के समय को कम करना, सब्जेक्ट में बदलाव, होम सेंटर इत्यादि ये सभी सुझाव निश्चित रूप से काफी चीजों एवं बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दिया गया है।

इन सभी बातों को ध्यान में रख मैंने सुझाव दिया है कि आगामी सभी परीक्षाओं की तारीख कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम अथवा नियंत्रित होने के बाद ही तय किया जाए।

साथ ही बच्चों को तैयारी के लिए मुकम्मल समय भी दिया जाये और सिलेबल एवं परीक्षा लेने के तरीक़े को भी भी बदला जाये। तत्काल परीक्षाएं आयोजित होने से व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ेगा अतएव संक्रमण घटे तभी परीक्षाओं की तारीख निर्धारित की जाए।

राज्यवासियों के भावना के अनुसार मैं अपना विस्तृत सुझाव लिखित रूप से 2 दिनों के भीतर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय) को प्रेषित कर दूँगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा के सम्बंध में विडीयो कॉन्फ़्रेन्स"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel