CLOSE ADS
CLOSE ADS

कोरोना के कारण मेटाबॉलिक एक्टिविस्ट सीज़ हो जाता है और ऑक्सीजन लेवल घट जाता है : डॉ. राजेन्द्र कुमार झा


Sahibganj News : "कोरोना संक्रमण, बचाव एवं भ्रांतियां और दिशा निर्देश" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को संकुल विद्युत परिषद की ओर से ज़ूम एप्प के माध्यम से किया गया।

कोरोना के कारण मेटाबॉलिक एक्टिविस्ट सीज़ हो जाता है और ऑक्सीजन लेवल घट जाता है : डॉ. राजेन्द्र कुमार झा

जहां गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में  डॉ. राजेंद्र कुमार झा, एमडी (मेडिसिन), न्यूरोलॉजिस्ट, पूर्व प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष, 
रिम्स (रांची) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

डॉ. राजेंद्र कुमार झा ने बताया 
कि कोरोना के कारण मेटाबॉलिक एक्टिविटी सीज हो जाता है एवं ऑक्सीजन लेवल घट जाता है एवं मल्टी ऑर्गन डिसऑर्डर पैदा कर देता है। छोटे - छोटे बच्चों एवं महिलाओं को अपने चपेट में यह अधिक ले रहा है।

डॉ. झा ने बताया कि यह वायरस जानलेवा है एवं टीका लगाना एवं मास्क पहनना इस संक्रमण से बचने का तरीका है। उन्होंने अपने घर पर प्रत्येक व्यक्ति को थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर एवं ग्लूकोमीटर रखने की सलाह दी।


उन्होंने बताया की कोरोना के साथ - साथ ब्लैक फंगस  से भी सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। उन्होंने साबुन एवं पानी से घर के अंदर हाथ को 40 सेकंड तक अच्छे से धोने एवं बाहर जाते समय सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला की चेन को तोड़ना ही संक्रमण रोकने का प्रमुख उपाय है। अंत में उन्होंने ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था की बात कही।

गोष्टी का प्रस्तावना संकुल संयोजक एवं समिति के उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के मन में दुविधा एवं भ्रांतियां हैं। सही समय पर उचित निर्णय नहीं लेने के कारण अनेकों लोग मृत्यु के आगोश में आ रहे हैं।

गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर क्षे पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नर्सरिया ने किय। जबकि अतिथि परिचय, कार्यक्रम का संचालन एवं शांति पाठ प्राचार्य डॉ. शैलेश मिश्र ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन साहिबगंज विभाग प्रमुख राम अवतार साहू ने किया।


गोष्ठी में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव एवं विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, अजय कुमार तिवारी, अमरकांत झा, सुरेश मंडल, रमेश मनी पाठक, डॉ. मृदुला सिन्हा, मदन मोहन मिश्रा, दुर्गेश नंदन, सत्यनारायण पाठक, सिद्धेश नारायण दास, अमित कुमार,आदि उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "कोरोना के कारण मेटाबॉलिक एक्टिविस्ट सीज़ हो जाता है और ऑक्सीजन लेवल घट जाता है : डॉ. राजेन्द्र कुमार झा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel