CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों मेँ आज से लगेंगे कोविड-19 टीके : जानिए आपके इलाके में कहाँ - कहाँ लगेंगे


Sahibganj News : साहिबगंज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों व विभिन्न शहरी क्षेत्रों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां  शनिवार से कोविड-19 के टीके  लगाए जाएंगे।

sahibganj jile ke sabhi prakhandon me aaj se lagenge covid-19 tika : janiye apke ilake me kahan - kahan lagenge

उन्होंने बताया है कि 45 साल के ऊपर के सभी लोग इन केंद्रों पर आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका लगवाने से न सिर्फ वह ख़ुद सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इससे उनका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा।

यहाँ लगेंगे लोगों को टीके

बरहेट प्रखंड बरहेट प्रखंड के बरहेट बाजार, उत्तरी भाग एवं बरहेट दक्षिण भाग के लोग सीएचसी बरहेट में टीका ले सकते हैं।

बरहेट प्रखंड के ही कुसुमा एवं पचकटिया के लोग मिडिल स्कूल कुसमा एवं मिडिल स्कूल रक्सी में जाकर टीका ले सकते हैं।

बरहरवा प्रखंड
 के लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत  बरहरवा में 04 जगह टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से नया टोला, कुलीपाड़ा, धोबी पाड़ा, सीएचसी बरहरवा में टीकाकरण केंद्र होगा तथा कोटलपोखर के लोगों की सुविधा हेतु सीएचसी कोटलपोखर में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।


बोरियो प्रखंड  बोरियो प्रखंड के लोगों की सुविधा के लिए सीएचसी बोरियो में ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
मंडरो प्रखंड इस प्रखंड के लोगों के लिए बड़तला में पीएचसी बड़तल्ला तथा सिमरा में पीएचसी सिमरा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

पतना प्रखंड यहाँ केंदुआ पंचायत के मेसो अस्पताल केंदुआ तथा धर्मपुर पंचायत प्रखंड कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

राजमहल प्रखंड राजमहल प्रखंड के लिए नगर पंचायत राजमहल में पीएचसी मटियाल, पड़रिया पंचायत के पंचायत भवन पड़रिया में, तीन पहाड़ पंचायत के पंचायत भवन तीन पहाड़ में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।


साहिबगंज प्रखंड जबकि प्रखंड मुख्यालय के हाजीपुर पंचायत के डीहारी में, हाजीपुर पूरब पंचायत के छोटी कोदररनन्ना , बड़ी  कोदरजनन्ना  पंचायत के बड़ी कोदरनन्ना में, गंगा प्रसाद पंचायत के महादेव गंज में, नगर परिषद साहिबगंज में तीन जगह सदर अस्पताल साहिबगंज, एमसीएच सदर एवं कमालटोला मेँ सेंटर बनाया बनाया गया है। 

तालझारी प्रखंड" इस प्रखंड के बड़ी भगियामारी पंचायत के एचडब्ल्यूसी भगियामारी में, वृन्दावन के एचडब्ल्यूसी वृंदावन में, कल्याणी पंचायत के पंचायत भवन कल्याणी में, तालझारी पंचायत के पुराने प्रखंड भवन कार्यालय में टीका केंद बनाया गया है।

उधवा प्रखंडउधवा प्रखंड के पतौड़ा पंचायत में सीएससी पतौड़ा में, राधा नगर पंचायत के मिडिल स्कूल राधा नगर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।


साथ ही उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं एवं कोरोना के सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावे कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है, इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों को ख्याल रखते हुए ख़ुद अपने एवं अपने परिवारों को सुरक्षित रखें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों मेँ आज से लगेंगे कोविड-19 टीके : जानिए आपके इलाके में कहाँ - कहाँ लगेंगे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel