बिजली और पानी की समस्या से झुज रहे हैं साहिबगंज ग्रामीण क्षेत्र के लोग
ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव मे पसरा अंधेरा
Sahibganj News : साहिबगंज के तालझारी प्रखंड अंतर्गत वृंदावन मोमिन टोला में ट्रांसफार्मर के जल जाने से लोगों में परेशानियां बढ़ गई है.
रमजान का महीना और शिद्दत की गर्मी, ऐसे समय में तीन दिनो से बिजली बाधित ग्रामीणों को जहा 20 घंटा बिजली की आवश्यकता है वही बिजली बाधित होना एक बड़ी समस्या बन गई है.
वही ग्रामीणो ने विभाग से नया ट्रांसफार्मर की माँग करते हुए बतया की वृंदावन मोमिन टोला में पेजल की समस्या को लेकर लोगो का एक और रोना है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है.
इधर बिजली की समस्या और साथ ही पेयजल की मार ग्रामीणों को जीना दुस्वार हो गया है. ग्रामीणों ने बताया की पुरे गांव में केवल एक ही चापाकल है जिसमें पूरा 300 घर के लोग पानी पिते है.
इस महामारी के समय में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने निराशा जताते हुए बताया की पेजल की समस्या पहले से थी और अब बिजली की समस्या भी हो जाने से क्षेत्र के लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
वही ग्रामीणों में खालिद अंसारी, रिजवाना परवीण, आसिफ अंसारी, मुमताज अंसारी, तमन्ना प्रवीण और कई अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ चापाकल की मरम्मत करने की गुहार लगाई है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बिजली और पानी की समस्या से झुज रहे हैं साहिबगंज ग्रामीण क्षेत्र के लोग"
Post a Comment