साहिबगंज का बांझी बाजार उपायुक्त के अदेश के बाद पूरी तरह सील
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बांझी बाजार की अब सारी दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन न करने के कारण उपायुक्त रामनिवास यादव ने यह आदेश सुनाया है।
आदेश के अनुपालन के लिए एसडीओ को वहां आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात करने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि सरकार ने दोपहर दो बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश दिया है।
शनिवार को दिन के दो बजे के बाद भी सभी दुकान खुली रहने की सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंची और खुली दुकानों को बंद करने का आदेश दिया। यहां ये दिगर है कि शनिवार को बांझी बाजार में बड़ा हाट भी लगता है।
जहां अधिकतर मांस और मदिरा की बिक्री सातवें आसमान पर होती है। यहां बांझी के अलावा बोरियो, साहिबगंज, सकरी, महादेवगंज, मदनशाही के अलावा दर्जनों शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं, और भीड़ का हिस्सा बनते हैं, और जाने - अनजाने संक्रमण का शिकार होते हैं।
प्रशासन के दुकान बंद रखने का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया। अधिकारियों के बार-बार समझाने पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की। ज्ञात हो कि जिले के हाट- बाजार सहित किसी भी दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज का बांझी बाजार उपायुक्त के अदेश के बाद पूरी तरह सील"
Post a Comment