साहिबगंज उपविकास आयुक्त ने किया पलाश मार्ट का उद्घाटन : होगी घर - घर डिलीवरी
Sahibganj News : साहिबगंज प्रखंड स्थित मुख्यालय में जिला परिषद कंपलेक्स में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा फीता काट कर पलाश मार्ट का उद्घाटन किया गया।
बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं द्वारा खाद्य एवं अन्य उत्पादित पदार्थों को एक ब्रांड देने की दिशा में पलाश ब्रांड को लांच किया गया है।
जिसके अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा संपोषित सखी मंडल की महिलाओं द्वारा खाद्य अथवा अन्य पदार्थों के विक्रय हेतु शहरी क्षेत्र के सामान्य बाजार मुहैया एवं उत्पादित सामग्रियों के ब्रांडिंग तथा प्रमोशन करने के लिए प्रत्येक जिला में दो-दो पलाश मार्ट स्थापित करने की योजना है।
इसी के तहत साहिबगंज जिला में जेएसएलपीएस के द्वारा प्रथम स्तर पर जिला परिषद साहिबगंज में पलाश मार्ट का उद्घाटन सोमवार को किया गया है।
झारखंड सरकार के इस महत्वकांक्षी पहल के तहत साहिबगंज जिले की ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वरोजगार की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा चुकी हैं।
जिससे पलाश ब्रांड के नाम से गांव स्तर पर निर्मित उत्पादों को बड़ा बाजार मिल सकेगा, जहां ग्रामीण क्षेत्रों के हस्त निर्मित विशेष उत्पादों को देश एवं विदेश स्तर पर एक विशिष्ट पहचान बनेगी।
आपको बता दें कि जिले में पलाश मार्ट के द्वारा जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी जो हस्त निर्मित उत्पादों को घर - घर में डिलीवरी देंगी।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज उपविकास आयुक्त ने किया पलाश मार्ट का उद्घाटन : होगी घर - घर डिलीवरी"
Post a Comment