हादसा : अनियंत्रित होकर पलटा हाईवा, वाहन छोड़ भागा चालक
Sahibganj News : बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट - बरहरवा मुख्य मार्ग धोबडीहा गाँव मैन रोड होटल के समीप सोमवार दोपहर 2 बजे एक हाईवा वाहन, गाड़ी संख्या जेएच 04 आर 5078 अनियंत्रित होकर पूल को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क से निचे जा गिरा.
इस दौरान हादसे के बाद चालक व उप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन बगल के ही क्रेशर में गीटी चिप्स लाने जा रहे थे.
इस दौरान बरहेट से बरहरवा के और तेज गति से जाने के क्रम अनियंत्रित होकर दुर्घटना घटी खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना को दि थी.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "हादसा : अनियंत्रित होकर पलटा हाईवा, वाहन छोड़ भागा चालक"
Post a Comment