Sahibganj Corona Update : मंगलवार को Sahibganj से 31 Corona Positive


Sahibganj Corona Update : साहिबगंज उपायुक्त - सह - जिला दंडाधिकारी, साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में मंगलवार को 31 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही अच्छी खबर है के आज 34 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं

Sahibganj Corona Update :  गुरुवार को Sahibganj से 69 Corona Positive

आज मंगलवार को मिले मरीजों में बोरियो प्रखंड से 02, राजमहल से 11, तालझारी से 05, सदर प्रखंड साहिबगंज से 09, बरहेट से 04 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस प्रकार साहिबगंज जिले में फिलहाल मंगलवार रात 08:00 तक  कोविड-19 के 293 सक्रिय मामले हैं तथा 3865 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 4195 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है।

रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज जिले में अब तक कुल 34 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाये और वेक्सीनेशन कराये ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "Sahibganj Corona Update : मंगलवार को Sahibganj से 31 Corona Positive"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel