CLOSE ADS
CLOSE ADS

अच्छी खबर : दूसरी लहर में आज साहिबगंज से पहली बार कोई संक्रमित नहीं


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त - सह  - जिला दंडाधिकारी, साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि साहिबगंज जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पश्चात आज साहिबगंज जिले में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है।

दूसरी लहर में आज साहिबगंज से पहली बार कोई संक्रमित नहीं

साहिबगंज उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद यह पहला अवसर है, जब पुरे साहिबगंज जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। साथ ही आज साहिबगंज जिले में 5118 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी।

जिसमें किसी व्यक्ति में संक्रमण नहीं पाया गया है। साथ ही साहिबगंज उपायुक्त श्री राम निवास यादव कहा कि साहिबगंज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी के कारण जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल काफी हद तक नियंत्रण में दिख रही है।

ऐसे में कोरोना को लेकर अभी लोग लापरवाही न बरतें। पूरी सतर्कता के साथ रहें और बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। इस प्रकार साहिबगंज जिले में फिलहाल कोविड-19 के 34 सक्रिय मामले हैं तथा 4611 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।

इस तरह अभी तक कुल 4687 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है। रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज जिले में अब तक कुल 42 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है। वहीं आज साहिबगंज ज़िले से 04 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए।

साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, बिना काम बे वजह घर से बाहर ना निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें।


साथ ही साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वेक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। याद रखें सभी प्रखंड में भ्रांतियों को पीछे छोड़ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग लगवा रहे कोविड-19 का टिका।

आमजनों से अपील है, किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहे, टिका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभवी है, आपकी बारी आने पर टिका आवश्य लगवाएं। बता दें कोविड संक्रमण की दूसरी लहर आने के पश्चात पहली बार जिले में नहीं पाया गया कोरोना संक्रमण का मामला।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "अच्छी खबर : दूसरी लहर में आज साहिबगंज से पहली बार कोई संक्रमित नहीं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel