CLOSE ADS
CLOSE ADS

दुसरे दिन भी जिले की सीमाओं पर रही पुलिस और प्रखंड कर्मचारीयों की मुस्तैदी


Sahibganj News : राज्य में जारी लॉकडाउन में दुसरे दिन सोमवार को भी पाबंदिया जारी रहा जहा साहिबगंज जिला पाकुड़ जिला के सीमा पर बरहेट बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के नेतृत्व में कैंप बनाकर जिले में प्रवेश व बाहर जाने वाले यात्रा कर रहे यात्रियों का ई-पास को लेकर दुसरे दिन भी सख्ती बरती गई.

दुसरे दिन भी जिले की सीमाओं पर रही पुलिस और प्रखंड कर्मचारीयों की मुस्तैदी

आपको ज्ञात होगा की सरकार ने बढ़ते करोना को देखते हुए लोगों को घर से निकलने के लिए ई-पास जरूरी कर दिया है. लोग बिना वजह घरों से नहीं निकलें, इसके लिए यह पाबंदी लगायी गई है.

यदि किसी को निकलने की जरूरत पड़ रही है तो उन्हें अपने निजी वाहन के लिए ऑनलाइन epassjharkhand.nic.in पोर्टल से ई-पास बनाना पड़ रहा है.जहा दुसरे दिन भी बरहेट बीडीओ व बीपीओ के साथ बरहेट पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में बरहेट सीमा पाडेरबथान में कैंप बनाकर ईपास जांच अभियान चलाया जा रहा है.

24 घंटे पाडेरबथान पर तैनात रहते है प्रशासन और प्रखंड कर्मचारी कोई भी यात्रा कर रहे यात्री बिना ई-पास किसी भी समय जिले से बाहर और अंदर ना आ जाए इसको लेकर 24 घंटे पाडेरबथान पर तैनात है प्रशासन और बरहेट प्रखंड के कर्मचारीगण जहा करोना काल में लोग अपने घरों पर है.

वही करोना योद्धा बखूबी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए ड्यूटी पर तैनात है. पाडेरबथान चेक नाका पर बरहेट बीडीओ के पहल से बिजली की हुई व्यवस्था चेक नाका पर तैनात कर्मी अंधेरे में ड्यूटी ना करें इसको लेकर बरहेट बीडीओ ने भ्रमण कर बिजली की व्यवस्था कराया.


साथ ही बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि वाहन (बाईक-कार दोनों) से साहिबगंज जिला के अंदर या राज्य के अंदर आने-जाने के लिए ई-पास अनिवार्य है. बिना पास के पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माना वसूलेगी. स्वास्थ्य समस्या और अंतिम संस्कार के लिए आवागमन को छोड़कर सभी तरह के मूवमेंट के लिए ई-पास दिखाना जरूरी है.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "दुसरे दिन भी जिले की सीमाओं पर रही पुलिस और प्रखंड कर्मचारीयों की मुस्तैदी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel