CLOSE ADS
CLOSE ADS

मूसलाधार बारिश के बीच ठनका गिरने से बच्चे की मौत : गांव में पसरा सन्नाटा


Sahibganj News : साहिबगंज बरहरवा थाना क्षेत्र के ग्वालपोखर गांव के एक 15 वर्षीय बालक की मौत ठनका गिरने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है

thanka girne se ek balak ki maut

मृतक की पहचान महादेव रजवाड़ा (15वर्ष), पिता भागलु रजवाड़ा, रूपासपुर पंचायत के ग्वालखोर (पिपरा पटेल) गांव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव राजवाड़ा अपने घर से थोड़ी ही दूर बहियार में बकरी चरा रहा था। इसी बीच अचानक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

बारिश से बचने के लिए बकरियां घर की ओर दौड़ी। बकरियों के पीछे - पीछे उक्त बालक भी घर की तरफ दौड़कर लौट ही रहा था कि तभी उन पर आकाशीय बिजली (ठनक) गिर पड़ी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


तेज बारिश की वजह से बालक मृत अवस्था में ही बारिश होने तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। जैसे ही बारिश खत्म हुई आसपास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक के शव को बहियार से घर लाया। मौत की खबर सुनते ही आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जबकि बालक के मौत के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों के बीच मातम पसरा हुआ है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "मूसलाधार बारिश के बीच ठनका गिरने से बच्चे की मौत : गांव में पसरा सन्नाटा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel