साहिबगंज स्वास्तिक मिनरल एजेंसी ने जिले के सीएसआर मद में दिए बीस लाख रुपये
राजमहल कोविड-19 अस्पताल ने ऑक्सीजन पाइप लाइन का पूर्ण खर्च दिया एजेंसी
Sahibganj News : कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में जिले एवं जिले वासियों की सुरक्षा के लिए स्वस्तिक मिनरल एजेंसी ने आगे बढ़ कर 20 लाख रुपये ज़िला प्रशासन को सीएसआर मद में दान दिया है।इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वास्तिक मिनिरल एजेंसी के प्रोपराइटर विक्रम प्रताप सिंह ने जिले के सीएसआर मद में 20 लाख रुपए दिए हैं।
जिसके जरिये जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल राजमहल में लगाए गए ऑक्सीजन पाइप लाइन का खर्च लगभग 20 लाख रुपए आया है।
जिसका पूर्ण खर्चा इन्होंने दिया है, इसके लिए उन्होंने पूरे ज़िले वासियों एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वास्तिक मिनरल एजेंसी के प्रोपराइटर श्री प्रताप का तहे दिल से शुक्रिया किया।
साथ ही उपायुक्त श्री यादव ने जिले वासियों से अपील की है कि आम जन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन करें एवं सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में रहे तथा सुरक्षित रहें।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज स्वास्तिक मिनरल एजेंसी ने जिले के सीएसआर मद में दिए बीस लाख रुपये"
Post a Comment