CLOSE ADS
CLOSE ADS

कपड़े और जूते चप्पल के दुकानें बंद रहने से अभिभावक परेशान


Sahibganj News : बरहेट प्रखंड मे लगने वाली सप्ताहिक हाट मंगलवार को सप्ताहिक लॉक डाउन 2 मे मिला जुला असर दिखा, गाँव देहात से लोग 2 बजे के पुर्व मास्क लगा कर घर के जरुरत के समानों के लिये बाजार जा रहे है इस दौरान बरहेट पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहें.

kapde or jute chappal ke dukane band rahne se abhibhavak pareshan

राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए बिना वजह बाजारों में गस्ती लगाते हुए लोगों से रोक - टोक भी हुआ, महामारी से बचा जा सके इसलिए साहिबगंज के बरहेट पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं.

वही ग्रामीणों ने बताया कि रमजान महीने में लॉकडाउन के कारण दुकानें सरकार के गाइडलाइन के तहत 2 बजे के बाद बंद रखा गया है. इसी को लेकर शुबह - शुबह ही समानो की खरीदारी को लेकर बरहेट बाजार पहूंच रहे है.

वही एक पिता ने इस लॉकडाउन के समस्याओं को बताते हुए कहा है की सरकार के आदेशानुसार कपड़े जूते चप्पल के दुकाने बंद पड़े हुए हैं, और पिछ्ले साल भी ईद मे लॉक डाउन रहा और सामने फिर ईद आने वाली है.

घर के बड़ों को नये कपड़े, जूते, चप्पलें नही खरीद ने के लिये मना सकते है लेकिन छोटे - छोटे बच्चों को कैसे मनाए यह एक अलग समस्या बनी हुई है.


वही साहिबगंज जिला सहित बरहेट बाजार के सभी कपड़े जूते चप्पल के दुकानदारो ने दिन मे कमसे कम दो घंटा कपड़े जूते चप्पल के दुकानों को खोलने की इजाजत चाहते है, ताकि ईद की खरीदारी हो सके.

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कपड़े और जूते चप्पल के दुकानें बंद रहने से अभिभावक परेशान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel