साहिबगंज जिले में पंचायत स्तर पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र, जहां लगेंगे कोविड-19 के टीके
Sahibganj News : साहिबगंज कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां कल से कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।
जिले वासियों से अपील है कि सभी लोग कोरोना व्यवहार का अनुपालन करें। जिले में कोविड-19 की वेक्सीन लगाई जा रही है।अतः 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं, यह पूरी तरह से सुरक्षित है एवं कोरोना से बचाव में बेहद कारगर भी है।
यहाँ लगेंगे कल टिके
- सीएचसी बरहेट
- प्राथमिक मध्य विद्यालय मोयरापाड़ा
- कुलीपाड़ा मनसा मंदिर बरहरवा
- सीएचसी बरहरवा
- पीएचसी कोटलपोखर
- सीएचसी बोरियो
- पीएचसी मिर्जाचौकी
- पीएचसी मंडरो
- मेसो अस्पताल केन्दुआ
- प्रखंड कार्यालय पतना
- पीएचसी मटियाल
- पंचायत भवन खुटाहरी
- पंचायत भवन मोकिमपुर
- सीएचसी सदर
- बड़ी कोदर्जनना
- सकरीगली
महादेवगंज
- टाउन हॉल साहिबगंज
- सदर अस्पताल साहिबगंज
- पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
- पीएचसी उधवा
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज जिले में पंचायत स्तर पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र, जहां लगेंगे कोविड-19 के टीके"
Post a Comment