LC Road स्थित 5 दुकान पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना, साथ ही कपडे के ये दुकान हुई सील


Sahibganj News : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने के मामले में शहर के चार दुकानों को सील किया गया है।

LC road ke 5 dukan par laga 1000 rupaye ka jurmana, sath hi kapde ke ye dukan hui seal

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने शहर में स्थित कपड़ा दुकानों जिसमें सांवरिया, आकर्षण का गोदाम, बहुरानी, माँ वैष्णवी दुकानें शामिल हैं।

मौके पर इन दुकान संचालकों को अगले आदेश तक दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, तथा बिना अनुमति के दुकान का संचालन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद भी सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए उक्त दुकानों का संचालन किए जाने की जिला प्रशासन को सूचना मिली थी।


इसी सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों में छापेमारी कर उन्हें तत्काल सील कर दिया गया। सदर अंचल अधिकारी कुमार कनिष्क ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी

के अलावे शहर के एलसी रोड में स्थित पांच वैसी दुकानें जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे। उन्हें चेतावनी देते हुए उनसे एक -एक हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।
________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "LC Road स्थित 5 दुकान पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना, साथ ही कपडे के ये दुकान हुई सील"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel