CLOSE ADS
CLOSE ADS

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिलेवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की


Sahibganj News : ग्रामीण विकास मंत्री आलम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका कोविड-19 का वैक्सीन है। 

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिलेवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की

इसलिए सभी लोग जो 18 या उससे अधिक आयु के हैं, वह निश्चित रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाएं एवं कोविड-19 का टीका लें।

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिले के लोग किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें एवं भ्रम में ना रहे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं भी कोरोना का टीका लिया है एवं अपने परिवार जनों को भी वैक्सीनेशन कराई है। इसके अलावा जहां तक होता है वह सभी लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित भी करते है।


उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। इसलिए जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराएं।

साथ ही उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सामने आकर अपने परिवार जनों को जो 45 या उससे अधिक आयु के हैं, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक ले जाएं।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा के लिए हम सभी को मिलकर आपसी समन्वय से एक दूसरे का साथ देना होगा।


जिसमें सबसे आवश्यक है कि लोग सर्वप्रथम अपना टीकाकरण कराएं जिससे वह स्वयं अपने परिवार और अपने समाज को सुरक्षित रखने में कामयाब हो सकेंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिलेवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel