CLOSE ADS
CLOSE ADS

वैक्सीन लेने के बाद ही अपना दुकान खोलकर क्रय - विक्रय करें : बीड़ीओ दयानंद कारजी


साहिबगंज : कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से बोरियो प्रखंड में शनिवार को शाम तक  294  लोगों ने कोरोनारोधी टीका लिया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर 135 एवं 18 वर्ष से ऊपर 159 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया।

वैक्सीन लेने के बाद ही अपना दुकान खोलकर क्रय - विक्रय करें : बीड़ीओ दयानंद कारजी

बीडीओ दयानंद कारजी ने सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी दुकानदारों को हाई रिस्क जोन में बताते हए एक बार पुनःआग्रह किया कि वैक्सीन लेने के उपरांत ही अपना दुकान खोलकर क्रय - विक्रय करें।


वैक्सीनेशन के संबंध में बीपीएम अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी बोरियो में 91, छोटा कुशमी में 22, मध्य विद्यालय बड़ा बियासी में 44, मध्य विद्यालय लोहण्डा में 44,

मध्य विद्यालय सोतीचौकी खुटहरी में 43 के अलावा चलंत वैक्सीनेशन वाहन के द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोरियो एवं ग्वाला मोड़, बोरियो संथाली में 51 ग्रामीणों को कोविड-19 का निःशुल्क टीका लगाया गया है।


इस अभियान के दौरान डा. विवेक भारती, बीपीएम अजीत कुमार, सीएचओ निर्मला खेस, रश्मि प्रिया तिर्की, विनीता मिंज एएनएम रंजना कुमारी, मार्शिला बेसरा, सुभाषिनी मरांडी, मोनिका हेम्ब्रम, पुष्पा मरांडी, हिना कौशर, वीणा कुमारी, पूजा कुमारी, ग्रेसी किस्कु, 

एमपीडब्लू विनोद सिंह, शशि शर्मा, काउंसलर विष्णू कुमार, शिक्षक संतोष कुमार, हेलेना सोरेन, दीपनारायण मंडल, सीताराम हाँसदा, अमृत सिंह, रीता कुमारी, राजेन्द्र दास, ऑपरेटर शक्ति कुमार, रणधीर कुमार आदि ने सहयोग दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "वैक्सीन लेने के बाद ही अपना दुकान खोलकर क्रय - विक्रय करें : बीड़ीओ दयानंद कारजी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel