पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ से मिले ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रभारी
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और झारखंड प्रदेश के महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी अपनी टीम के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पश्चिमी सिंहभूम के पाताहातु गाँव स्थित आवास में जाकर मिले।
इस दौरान पत्रकारहित की मांगों को लेकर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य सरकार को आप क्या सुझाव देना पसंद करेंगे?
साथ ही उनसे सवाल करते हुए प्रीतम भाटिया ने जब यह पूछा कि अगर आप सीएम होते तो क्या करते? इस पर श्री कोडा़ ने कहा कि अगर मैं सीएम होता तो यह तीन काम सबसे पहले करता।
वे बोले "सबसे पहले पत्रकारों के आश्रितों को 10 से 15 लाख तक का मुआवजा, सभी पत्रकारों का बीमा और फर्जी मामलों की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से करवाकर पत्रकारों के मनोबल को ऊंचा करने का काम करता"।
श्री कोड़ा बोले कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोनाकाल में अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने पत्रकारों के विषय में भी कुछ गंभीरता दिखाई है। लेकिन फिर भी मैं उनको पत्र लिखकर अपनी भावनाओं से अवगत कराऊंगा। ताकि पत्रकारों के साथ जल्द न्याय हो।
इस अवसर पर जीतेंद्र ज्योतिषी के साथ पत्रकार दिनेश सिंह सिंकू भी उपस्थित थे। पत्रकारहित के मामलों को लेकर संवेदनशील रहे एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि हम सभी पत्रकारों की यह जिम्मेदारी है कि अपने जिले के सरकार में शामिल जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में जरूर सवाल पूछ कर सरकार को जागरुक करने का काम करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ से मिले ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रभारी"
Post a Comment