रक्तदान करने वालों को मिलेगा प्रमाण पत्र, ब्लड डोनेशन सोसायटी के पहल को मिली मंजूरी
Sahibganj News : साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दाताओं को ऑनलाइन रक्तदाता प्रमाण पत्र जारी करने की पहल का ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज ने स्वागत किया है। ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने बताया कि यह रक्तदाताओं के सम्मान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है।
इससे लोगों में जागरूकता के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी होगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ब्लड डोनेशन सोसायटी, साहिबगंज ने कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर रक्तदाता कार्ड सिस्टम बहाल करने के विषय में गुहार लगाई थी।
22 दिसंबर 2020 को बरहेट में आयोजित मुख्यमंत्री जनता शिविर में सोसायटी के सचिव के द्वारा हाथों हाथ ज्ञापन सौंपा गया था तथा ट्विटर के जरिए कई बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रक्तदाता के द्वारा दिए जाने वाले रक्तदान के सम्मान में प्रमाण पत्र जारी करने के विषय में भी ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा, ताकि रक्तदाता के परिवारजनों को भी आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक से सुविधा पूर्वक रक्त की पूर्ति की जा सके।
सोसाइटी के सक्रिय कार्यकारिणी प्रमुख, महादेवगंज निवासी समाजसेवी अध्यापक अनुराग राहुल ने कहा कि प्रारंभ में रक्त दाताओं को रक्तदान के बदले प्रमाण पत्र जारी किया जाता था।
परंतु कालांतर में इस सिस्टम को बदल दिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप रक्तदाता को उनके द्वारा किए जाने वाले अमूल्य रक्तदान का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था।
जरूरत पड़ने पर उसके परिजनों को ही रक्त नहीं मिलता था। फलस्वरुप ब्लड डोनेशन सोसायटी ने यह पहल उठाया और रक्तदाता के हक की लड़ाई के लिए पहले उपायुक्त तथा बाद में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा था।
अंततः रक्तदाता प्रमाण पत्र को दोबारा बहाल किया गया। जिसके कारण अब सोसाइटी के साथ - साथ युवाओं में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।
ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम ने बताया कि ब्लड डोनेशन सोसायटी ने अब तक डेढ़ सौ से अत्यधिक रक्त दान करा कर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मानवीय कदम में रक्त दाताओं का योगदान अत्यंत ही सराहनीय है।
सोसायटी के सक्रिय सदस्य असगर अंसारी ने अधिक से अधिक लोगों को सोसायटी से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि रक्त की कमी की समस्या से जूझ रहे ब्लड बैंक को आवश्यक रक्त की पूर्ति की जा सके,तथा अधिक से अधिक लोग इस मानव सेवा में अपना योगदान दे सकें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "रक्तदान करने वालों को मिलेगा प्रमाण पत्र, ब्लड डोनेशन सोसायटी के पहल को मिली मंजूरी"
Post a Comment