राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने लिया कोविड का पहला टीका


Sahibganj News : सोमवार को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा बड़हरवा सीएचसी पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला टीका लिया। बड़हरवा सीएचसी में सिविल सर्जन अरविन्द कुमार व सीएचसी प्रभारी के देखरेख में सांसद विजय हांसदा का टीकाकरण किया गया।

राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने लिया कोविड का पहला टीका

इस दौरान बड़हरवा सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही। रजिस्ट्रेशन के बाद मिले शेड्यूल के हिसाब से सभी को कोविड का टीका लगाया गया। वैक्सीन लेने के बाद सांसद विजय हांसदा ने बड़हरवा सीएचसी का जायजा भी लिया।

मौके पर सांसद ने सिविल सर्जन अरविन्द कुमार से चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की। बड़हरवा सीएचसी में टीका लेने पहुंचे लोगों से सांसद ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

उन्होंने बताया कि भीड़ होने के कारण वैक्सीन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है और ऊपर से चिलचिलाती धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बना।

सांसद ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना अति आवश्यक है।


इसलिए वैक्सीन तो सभी को निश्चित रूप से लेना चाहिए और फिजिकल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। तब जाकर हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे।

उन्होंने कहा कि जो भी क्षेत्रवासी टीकाकेन्द्र आने में असमर्थ है। वो अपने क्षेत्र में दस लोगों को इकट्ठा कर सीएचसी प्रभारी को फोन करें, मोबाइल वैक्सिनेशन वेन आपके क्षेत्र पहुँच कर आपको टीका लगाने का कार्य करेगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने लिया कोविड का पहला टीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel