SDO व DMO की कार्रवाई के बावजूद भी बेलगाम जारी है पत्थर चिप्स ढुलाई
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में पिरोजपुर-भगैया मुख्यमार्ग में स्थानीय थाना कार्रवाई के नाम पर पूरी तरह से खानापूर्ति कर रही है। ताजा तस्वीर मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी गांव की है, जहाँ ओवरलोड पत्थर चिप्स लदा वाहन मेहरमा थाना पुलिस से लेकर जिले के आलाधिकारियों तक की कार्रवाई की पोल खोलकर रखने का काम कर रही है।
हालांकि बीते बुधवार को मेहरमा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 वाहन को जब्त किया गया है। लेकिन बीते शनिवार की रात्रि पिरोजपुर-भगैया मुख्यमार्ग में गाड़ी खराब होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसकी जानकारी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अनुमंडल से लेकर जिले के अधिकारियों को दिया था।
लेकिन कार्रवाई तो सिर्फ आलाधिकारियों के मुंह के चमड़े तक ही सीमित रह गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन लाख कार्रवाई कर ले, लेकिन खनन माफिया इसी तरह से बेलगाम व बेरोक-टोक अवैध पत्थर चिप्स लदी वाहनों का परिचालन जारी रखेगी।
जब तक प्रशासन लगातार वाहनों पर कार्रवाई नही करेगी। तब तक वाहनों के परिचालन में कोई कमी नही होगी। हालांकि दो मीडियाकर्मियों पर खनन माफिया व स्थानीय थाना ने लिस्ट में नाम जरूर रखा है।
हालांकि देखना यह दिलचस्प होगा कि जिले के आलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेते है और कब तक ऐसी वाहनों पर पूरी तरह लगाम लग पाएगी ?
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "SDO व DMO की कार्रवाई के बावजूद भी बेलगाम जारी है पत्थर चिप्स ढुलाई"
Post a Comment