साहिबगंज शहर के नालों में स्थित कूड़े - कचरे एवं झार - जंगलों की होगी सफाई
जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के शहरी क्षेत्रों में भारी वर्षा से जलजमाव की समस्या को ठीक करने के दृष्टिकोण से साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने साहिबगंज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नालों का मुआयना किया।
इस क्रम में उन्होंने टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, जयप्रकाश नगर तथा अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले नालों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने उन सभी जगहों को देखा, जहां नाला छोटा है तथा भारी वर्षा होने के क्रम में वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इसीलिये साहिबगंज उपायुक्त श्री यादव ने अमीन को छोटे नालों को दोबारा मापने का निर्देश दिया। साहिबगंज उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बताया कि मई के माह में हुई भारी वर्षा के कारण साहिबगंज शहर के कई इलाकों में अत्यधिक जलजमाव देखा गया था।
इसके कारण उन इलाकों के कई घरों में पानी के प्रवेश से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। साहिबगंज उपयुक्त ने कहा कि आमजनों को मानसून के महीने में जलजमाव या नाला जाम के कारण अन्य समस्याएं न हो, इसके लिए साहिबगंज जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।
इसी संबंध में साहिबगंज उपायुक्त श्री यादव ने साहिबगंज नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द नालों के ऊपर हुए इनकरेजमेंट को हटाने का कार्य करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को वैसे नाले, जिनमें गाद जमा हुआ है,
साहिबगंज उपयुक्त राम निवास यादव उन नालों की सफाई, नालों के आसपास झाड़ - जंगल को साफ करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि पानी के बहाव का रास्ता सुगम हो सके।
निरीक्षण के क्रम में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने अमीन से विभिन्न नालों का नक्शा देखा एवं उनकी चौड़ाई एवं गहराई से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान साहिबगंज उपयुक्त राम निवास यादव तत्काल प्रभाव से नालों में जमी गंदगी को साफ करने,
नाले के रास्ते में पड़ने वाले अवैध निर्माण को हटाने से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए। मौके पर साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि मानसून ऋतु में शहर वासियों को जलजमाव की समस्या का सामना ना करना पड़े,
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नालों की साफ - सफाई, झाड़ - जंगल कटाव के अलावे जहां आवश्यकता है नालो में जमे गाद की सफाई का कार्य किया जाएगा। ताकि भारी वर्षा में भी पहाड़ों से निकलने वाला पानी आसानी से नालों के जरिए निकल सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज शहर के नालों में स्थित कूड़े - कचरे एवं झार - जंगलों की होगी सफाई"
Post a Comment