साहिबगंज महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण


Sahibganj News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय में वन विभाग, युवा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत सरकार व एनएसएस की ओर से वृक्षारोपण अभियान के तहत फलदार पौधे लगाये गए।

sahibganj mahavidyalaya me vishv paryavaran divas par hua virksharopan

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज कैम्पस के भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अरूण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राजीव रजक के साथ एनएनएस वॉलिंटियर्स कन्हैया, मनोज, जितेंद्र मरांडी, अमित कुमार, सुमित, राजीव , करण, हरि, विनय ,शम्भू आदि उपस्थित रहे।

डीएफओ मनीष तिवारी के द्वारा इस अवसर पर बतलाया गया कि आज कोरोना महामारी के समय जहां प्राणवायु के लिए मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। जबकि वृक्ष बिना किसी शुल्क के 24 घंटे ऑक्सीजन देते रहते हैं।

पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का महत्व पूर्ण स्थान हैं। वहीं एनएसएस संयोजक रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारे वेदों में कहा भी गया है की एक वृक्ष 100 पुत्र के समान हैं। अतः सभी नागरिकों को एक एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।


बरगद, पीपल, नीम, कदम, तुलसी इत्यादि पेड़ - पौधे वातावरण को शुद्ध रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। वृक्षों का संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। वृक्षारोपण के पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गूगल मीट के माध्यम से एक पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

इस आयोजित कार्यक्रम में देवघर से डॉ. भारती, दुमका से डॉ. रूपम, डॉ, रामप्रवेश, पाकुड़ से डॉ. मनोहर कुमार सहित मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड के एनएसएस वालंटियर एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

जबकि साहिबगंज से जिला वन पदाधिकारी मनीष तिवारी, प्रभारी प्राचार्य डा.राहुल कुमार संतोष , महाविद्यालय के पुर्व कुलपति प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, बीएसके महाविद्यालय बरहरवा के कार्यक्रम सह यूनिट पदाधिकारी  डॉ. कश्यप बाल गोविंद,


डॉ. रंजन कान्त साहा, डॉ.महाकान्त  झा, डॉ चंदन बोहरा, बोरियो शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय के डॉ.मेरी सोरेन एनएसएस समन्वयक प्रोफ़ेसर मैरी मार्गेट टुडू,, राजमहल महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के दर्जनों शिक्षक, छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। जबकि कनक, काजल कुमारी, खुशीलाल पंडित, एहसान, अंकित, ओमल मंडल ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी बातों को भी रखा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel