साहिबगंज DC वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों से की बातचीत, कहा और भी लोगों को टीकाकरण के लिए करें प्रेरित
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार पोखरिया स्थित टाउन हॉल में वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।
इस टीकाकरण अभियान में 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का वृहद पैमाने पर टीकाकरण किया गया। जिसमें स्पॉट पर सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वैक्सीन दी गई।
इस संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने पोखरिया स्थित टाउन हॉल में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया। जहां उन्होंने वैक्सीन लेने आ रहे लोगों से बातचीत की तथा वृद्ध महिला एवं पुरुषों को वैक्सीन लेने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस क्रम में उन्होंने वैसे युवाओं को अपने माता - पिता, सगे - संबंधियों एवं आस - पड़ोस के लोग जिन्होंने वेक्सीन नहीं ली है उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।
साथ ही कहा कि वह अपने परिजनों को वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताएं एवं उन्हें बताएं कि वैक्सीन कितना सुरक्षित एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव में कितना कारगर है।
इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारियां लेते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते रहने एवं खुद को भी सैनिटाइज करते रहने के लिए कहा।
मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने वैक्सीन ले चुके कुछ लोगों से बात भी की, उन्हें कहा कि वैक्सीन लेने के बाद आराम करें, अगर उन्हें बुखार आता है तो समझे कि यह एक सामान्य लक्षण है।
जो वैक्सीन लेने के पश्चात होते हैं, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा वह वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों को भी टीकाकरण केंद्र तक आने के लिए कहें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज DC वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों से की बातचीत, कहा और भी लोगों को टीकाकरण के लिए करें प्रेरित"
Post a Comment