साहिबगंज विभाग द्वारा आभासी बैठक का आयोजन, इन मुद्दें पर हुई चर्चा


साहिबगंज : विद्या भारती की ओर से जूम एप्प पर एक आभासी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आरंभ तीन बार ॐकार की ध्वनि के साथ किया गया।

साहिबगंज विभाग द्वारा आभासी बैठक का आयोजन, इन मुद्दें पर इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक को संबोधित करते हुए विद्या भारती (उत्तर पूर्व क्षेत्र) के क्षेत्रीय सचिव एवं विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने बताया कि इस कोरोना महामारी में शिक्षा का क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है।

उन्होंने बताया कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र के अलावे सेवा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। उन्होंने सकारात्मक बात एवं सकारात्मक सोच पर बल दिया।

विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने बताया कि हम अभी Work From Home कार्य कर रहे हैं। विद्या भारती ने प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपने कार्य का संचालन बखूबी निभाया है।


विद्यालय के भैया - बहन एवं अभिभावकों से इस महामारी में निरंतर संपर्क करने की जरूरत है। उन्होंने ऑनलाइन कक्षा को रोचक बनाने पर बल दिया।

प्रोजेक्ट वर्क, निबंध, भाषण मॉडल चार्ट एवं डॉट्स क्लासेज पर बल दिया

बैठक को संबोधित करते हुए साहिबगंज विभाग प्रमुख रामावतार साहू ने बताया कि प्रथम सुख निरोगी काया। उन्होंने बताया कि योग, प्राणायाम एवं विभिन्न प्रकार के आसनों द्वारा हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।

उन्होंने ऑनलाइन कक्षा की महत्ता पर बल दिया। साथ ही होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 जो कि इस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है,  उसे वितरित करने की योजना पर बल दिया।उन्होंने टीका लगाने एवं टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।

बैठक का संचालन साहिबगंज संकुल के संकुल प्रमुख डा. शैलेश मिश्र एवं अतिथि परिचय बरहरवा के संकुल प्रमुख रामदेव राम ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन पाकुड़ संकुल के संकुल प्रमुख रविंद्र पाण्डेय एवं शांति पाठ साहिबगंज के संकुल प्रमुख डा. शैलेश मिश्र ने किया। बैठक में विभिन्न विषयों के विषय प्रमुख की घोषणा रामदेव राम ने किया।


बैठक में श्री संजीव झा( प्रधानाचार्य, राजमहल)  उदय कुमार चौरसिया ( प्रधानाचार्य, बोरियो) रविंद्र कुमार (प्रधानाचार्य, कटहलबाड़ी ) विपिन कुमार दास (प्रधानाचार्य , हिरणपुर) संजीव कुमार यादव, मदनलाल रजक सहित विभाग एवं संकुल के विषय प्रमुख, सह-प्रमुख के अलावा इस आभासी बैठक में 68 अन्य संकुल प्रमुखों की उपस्थिति रही।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज विभाग द्वारा आभासी बैठक का आयोजन, इन मुद्दें पर हुई चर्चा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel