अच्छी खबर: वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए बैकफुट पर आयी केंद्र सरकार
मोडर्ना, फ़ाइज़र जैसी कंपनियों के भारत आने का रास्ता साफ
Jharkhand : देश के सवा सौ करोड़ नागरिको को जल्द से जल्द टीका लगवाने के टारगेट को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों की शर्ते मान ली है.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कहा है कि अगर वैक्सीन कंपनियों की वैक्सीन को बड़े देशों और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली हुई है तो भारत में इन्हें ब्रिज ट्रायल की जरूरत नहीं है.
DGCI के चीफ वीजी सोमानी ने कहा कि WHO जैसे स्वास्थ्य संगठन और बड़े देशों में मंजूरी मिल जाने के बाद भारत में इन वैक्सीन की क्वालिटी और स्टेबिलिटी को लेकर टेस्ट नहीं किए जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी तादाद में केस सामने आ रहे हैं.
ऐसे में देश में वैक्सीन की बड़े पैमाने पर जरूरत है. इसे जल्द से जल्द बड़ी संख्या में विदेशी वैक्सीनों के आयात की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है.
मॉडर्ना और फाइजर उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत सरकार से अपील की थी कि वह हर्जाने और इमरजेंसी यूज की इजाजत देने के बाद होने वाले लोकल ट्रायल्स की बाध्यता को खत्म करे.
कंपनियों ने सरकार से कहा था कि अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, यूरोप समेत अन्य देशो और WHO ने वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगो में भी वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है.
पहले से ही कई देशो में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. फिर भारत में अलग से ब्रिज ट्रायल करना संभव नहीं है. जिसके बाद भारत सरकार ने कंपनियों की शर्ते मानने से इंकार कर दिया था.
अब आगे क्या ?
भारत सरकार ने दिसंबर 2021 तक हर भारतीय को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. अगस्त से प्रति दिन 1 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. विदेशी वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने से भारत में वैक्सीन की डिमांड को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता है.
फिलहाल देश में अस्ट्रज़ेनिका और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन और रूस की गैमेलिया इंस्टिट्यूट की स्पुतनिक वी वैक्सीन ही इस्तेमाल की जा रही है.
इस फैसले के बाद फ़ाइज़र, मोडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन, नोवावैक्स जैसी कंपनियों की वैक्सीन का भी इस्तेमाल देश में हो पायेगा.
सबसे पहले जिन सौ लोगो को ये विदेशी वैक्सीन लगाई जायेगी, उनकी एक हफ्ते तक निगरानी की जायेगी. सबकुछ सामान्य होने के बाद देश में इन वैक्सीन्स को भी आम लोगो को लगवाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अच्छी खबर: वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए बैकफुट पर आयी केंद्र सरकार"
Post a Comment