अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
Sahibganj News : झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को योग दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में साहिबगंज जिले में चार आयु वर्ग में प्रतिभागियों को बांट कर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई।
पहला आयु वर्ग 10 साल से कम, दूसरा आयु वर्ग 10 साल से 15 साल के बीच, तीसरा आयु वर्ग 15 से 20 वर्ष एवं चौथा 20 वर्ष और उससे अधिक के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। छोटे बच्चे और युवा योग के महत्व को आत्मसात कर अपने आचरण, व्यवहार व अपने दिनचर्या में प्रतिदिन सुधार कर रहे हैं।
यह शुभ संकेत है। बच्चों व युवाओं के लिए ये शुभ संकेत है कि दिन - प्रति दिन अभ्यास के कारण उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट हो पाया। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक उत्साहित होकर लड़कियां भाग ले रहीं हैं।
प्रान्त संयोजक डॉ. रणजीत सिंह व प्रान्त टोली सदस्य उत्तम कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिला योग चयन समिति का गठन पूर्व में किया गया था।
प्रतियोगिता के लिए शामिल योग विषय में पीएचडी प्राप्त संयोजक प्रो. डॉ. कुमार राकेश पराशर, शिक्षक सह योग प्रशिक्षक घनश्याम प्रसाद, योग प्रशिक्षक दीपक कुमार, योग शिक्षिका ज्योति कुमारी एवं योग विशेषज्ञ पुजा भारद्वाज द्वारा योग्य योग सदस्य का चयन किया जाएगा।
समिति के चयन का आधार कुल 100 अंकों का रखा गया है। प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर उसे अंक देकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय जिला स्तर का चयन किया जाएगा, और जिस प्रतिभागी ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वे राज्य स्तर पर कल यानी शनिवार को ऑनलाईन प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।
इस योग कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड से ढेर सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता जिला संयोजक लालू कुमार यादव के देखरेख में सम्पन्न हुई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन"
Post a Comment