आख़िर प्रधानमंत्री को कैबिनेट विस्तार की जरूरत क्या थी ? इसे समझना होगा
राजनीति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार दूसरी कैबिनेट विस्तार को विराम लगा ही दिया। प्रधानमंत्री ने अपनी कैबिनेट का विस्तार आखिरकार कर ही दिया। राज्य की समस्याओं व उसके समीकरणों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है।
वहीं दूसरी तरफ लोग यह जानने को आतुर हैं कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिसके कारण कैबिनेट का विस्तार करना अभी जरूरी हो गया था ? आइए हम बताते हैं आपको उन खास वजहों के बारे में।
सबसे पहली वजह ये है कि देश के अंदर जिस तरीके से कोरोना कि दो लहरों ने तबाही मचाई और लाखों लोग इसकी चपेट में आए हैं। साथ ही कोरोना महामारी के दूसरी लहर के कारण निमित्त हुए विपरीत परिस्थितियों के कारण सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
ऐसे में सरकार के कुशल प्रबंधन की कमी हर स्तर पर आम जनता को खली। केंद्र सरकार के पास केंद्रीय लेवल पर फिलहाल वह टीम नहीं थी जो होनी चाहिए थी। केंद्र सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट इस वजह से पटरी से कहीं ज्यादा पीछे छूट गए।
दूसरी वजह ये है कि पिछले चार - पांच सालों से जिस तरीके से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की कोशिशें नाकाम हो रही है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार जरूरी था। ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके और कुछ बड़े बदलाव किए जा सके।
फिलहाल जमीनी लेवल पर बढ़ती महंगाई और छूटते रोजगार के कारण लोगों के अंदर केंद्र सरकार के प्रति काफी गुस्सा था। अब तीसरी सबसे बड़ी वजह ये है कि कैबिनेट विस्तार को जाति और क्षेत्रीय संतुलन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
उसकी वजह यह है कि सभी राज्यों को उसके अनुपात और काबिलियत के हिसाब से मंत्रिमंडल में जगह दी जा सके। इससे सरकार व राज्यों में संतुलन बना रहेगा।
एक और खामी जो नजर में आ रही है, वो ये है कि जिस तरह से बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी, करारी हार का सामना करना पड़ा ? ऐसे में अब केंद्र सरकार चाहती है की काबिल लोगों को पद देकर राज्य के नेताओं में उत्साह और जोश का संचार करके उसकी भरपाई की जा सके।
गौरतलब है कि आगामी कुछ माह नें 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनज़र कैबिनेट में बदलाव जरुरी था। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कैबिनेट में फेर बदल किया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आख़िर प्रधानमंत्री को कैबिनेट विस्तार की जरूरत क्या थी ? इसे समझना होगा"
Post a Comment