बढ़ती महंगाई के खिलाफ काँग्रेस का साईकल रैली कल : DC के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन
Sahibganj News : साहिबगंज प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बढ़ती मंहगाई एवं पेट्रोल - डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रहे मूल्य वृद्धि के खिलाफ साहिबगंज जिला काँगेस कमिटी द्वारा जिला मुख्यालय में पांच किलोमीटर की एक साइकिल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
काँग्रेस जिला सचिव सरफराज आलम ने बताया कि यह साइकिल रैली 17 जुलाई 2021 को दिन शनिवार, साहिबगंज महाविद्यालय के समीप डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा के सामने से दिन के 10 बजे निकाली जाएगी।
साइकल रैली पूरे शहर का भ्रमण कर जनता के बीच मंहगाई के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार के गलत नीतियों को बताने का कार्य करेगी तथा जिला उपायुक्त के माध्यम से मंहगाई के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर मंहगाई पर लगाम लगाने की मांग करेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बढ़ती महंगाई के खिलाफ काँग्रेस का साईकल रैली कल : DC के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन"
Post a Comment