CLOSE ADS
CLOSE ADS

KCC का लाभ पाने के लिए किसान अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में करें आवेदन


Sahibganj News : साहिबगंज पोखरिया स्थित टाउन हॉल में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत भूमि संरक्षण प्रभाग एवं जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के अभिसरण से कृषि यंत्रीकरण वितरण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

KCC का लाभ पाने के लिए किसान अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में करें आवेदन

29 सखी मंडल समूह की महिला को कृषि कार्य में बढ़ावा देने के लिए दिए गए मिनी ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण। कृषि यंत्रीकरण वितरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महिला सखी मंडल को 80% अनुदान एवं 20% अंशदान से साहिबगंज जिला के


जहां सखी मंगल समूहों के महिलाओं को कृषि कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक साथ 29 मिनी ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण दिए गए हैं। ऐसे में कृषि यंत्र एवं मिनी ट्रैक्टर प्राप्त कर सखी मंडल के सदस्य अपने आजीविका को बढ़ाते हुए खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर करने हेतु कृत संकल्प है।



महिलाओं की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़

बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला किसानों को सरकार की योजना के साथ मिले ट्रैक्टर एवं किसी उपकरणों से काफी सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और वह नए सिरे से शुरुआत कर पाएंगी।


उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस मौसम में महिलाओं को कृषि यंत्र एवं ट्रैक्टर दिए जा रहे हैं  जिसके जरिए वह खेतों में अपनी फसल आसानी से लगा सकेंगी।

"कृषि क्षेत्र में आगे आई महिलाएं, हैं प्रेरणा का स्रोत"

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा यह सर्वप्रथम कृषि मित्रों एवं सुदूरवर्ती इलाकों से आई हुई महिला सखी मंगल समूह की महिलाओं का अभिनंदन किया, 

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि महिला सखी मंडल समूह की महिलाएं कृषि क्षेत्र में आगे आई है। साथ ही यह समाज की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।


उन्होंने कहा कि जिले की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। वह न सिर्फ रोजगार बल्कि कृषि क्षेत्र में भी अपना योगदान दें रही है। कृषि क्षेत्र में उनकी सहभागिता को और बढ़ाने के लिए सरकार की दूर व्यापी योजना के ज़रिये 29 महिला किसानों को मिनी ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं।

जो यह बताता है कृषि क्षेत्र में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि मिनी ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों के उपयोग से न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि अन्य कृषि कार्य में भी सुगम होंगे।

किसानों को केसीसी का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन है तत्पर

इसके अलावा कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने किसानों को केसीसी लोन से संबंधित जानकारी दी  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में वृहद पैमाने पर केसीसी लोन देने की कवायद चल रही है।


जिला प्रशासन किसानों एवं खेती किसानी कर रहे मजदूरों को केसीसी का लाभ देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केसीसी का लाभ न सिर्फ खेतिहर किसान को मिलेगा बल्कि वैसे बटाईदार किसान एवं मजदूर जो किसी और की भूमि पर खेती करते हैं।

वह भी प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। वह स्वयं से सत्यापित कर वैसी भूमि जिस पर वह खेती कर रहे हैं एवं अपने रकवा नंबर से संबंधित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जमा करवा कर केसीसी का लाभ ले सकते हैं।


कार्यक्रम में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि खेतिहर किसानों के अलावा मत्स्य पालन कर रहे किसान, पशुपालन कर रहे किसान आदि भी केसीसी का लाभ ले सकते हैं।

अगर वह केसीसी का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने व्यवसाय आदि की विवरणी के साथ नि: संकोच प्रखंड कार्यालय में आवेदन करें। उन्हें भी केसीसी का लाभ दिया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिले में खेती कर रहे किसान, पशुपालन कर रहे किसान या बटाईदार किसान या मजदूर निश्चित संबंधित पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय में मिले एवं केसीसी का लाभ लें,

ताकि वह मौसम रहते अपने खेतों में फसल लगा सके या पशुपालन से संबंधित कार्य कर सकें और उन्हें ससमय लाभ मिले। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जेएसएलपीएस का विशेष सहयोग रहा।


जिसकी सहायता से सखी मंडल समूह की महिलाओं को लाभ मिल सका है। यह जेएसएलपीएस के प्रयासों का ही नतीजा है की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "KCC का लाभ पाने के लिए किसान अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में करें आवेदन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel