साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बिल माफी शिविर, जानिए आपके क्षेत्र में कब लगेगा
Sahibganj News : झारखंड बिजली बोर्ड के द्वारा बिजली बिल सूद माफी योजना को लेकर साहिबगंज के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में आज से ऋण माफी शिविर लगाया जा रहा है। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
जिसमें तिथि निर्धारण के साथ स्थान निर्धारित की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता राजकुमार ने बताया कि 13 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार 13 जुलाई को बोरियो और रकसो में, 14 जुलाई को लोहंडा में, 15 जुलाई को तेलो और चासगाँवा में, 16 जुलाई को लालबथानी में, 17 जुलाई को हाजीपुर और महादेवगंज में, इसके अलावा 19 जुलाई को बांझी और अपरोल में,
20 जुलाई को किसनप्रसाद और बड़ी कोदरजन्ना में, 22 जुलाई को खैरबा और बड़ा बियाशी में, इसी तरह 23 जुलाई को भगैया और मंडरो में, 24 जुलाई को हाजीपुर और महादेवगंज में, 26 जुलाई को कजरैल और तेतरिया में, 27 जुलाई को मदनशाही और सकरीगली में,
28 जुलाई को ऊपरबंधा और गोखला में, 29 जुलाई को नामनगर और बसाहा में जबकि 30 जुलाई को बोरियो, मोती पहाड़ी और मिर्जाचौकी में बिजली बिल सूद माफी योजना को लेकर बिजली विभाग के द्वारा शिविर लगाया जाएगा।
बता दें कि सूद माफी योजना में अप्रैल माह तक का बिजली बिल मान्य होगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को चार आसान किस्तों पर बकाया बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था दी गई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बिल माफी शिविर, जानिए आपके क्षेत्र में कब लगेगा"
Post a Comment