फिल्म "साईं का आँगन" का मुहूर्त संपन्न : पत्रकार जितेंद्र हैं फ़िल्म के निर्देशक
Ranchi : झारखण्ड में "छोटी शिरडी" के नाम से प्रसिद्ध साई मंदिर के निर्माण से जुड़ी सत्य कथा पर आधारित फ़िल्म, ( वेब सीरीज ) का मुहूर्त संपन्न हुआ। इस फिल्म की कथा मूल रूप से आने वाले समय को ध्यान में रख कर मंदिर परिसर में लगाये जा रहे पौधों से प्रारम्भ होती है।
चमत्कारों से जुड़ी यह फिल्म मंदिर स्थापना से लेकर अब तक लोगो को महसूस होते आस्थावान और आध्यात्मिक दृष्टांत को चित्रित करती है। मुहूर्त के इस अवसर साईधाम ट्रस्ट के संस्थापक मनिसा साई का कहना है कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है,
कि अब साईभक्तों के लिए साई बाबा के चमत्कारों और भक्तों के अनुभव पर एक फिल्म बनाई जा रही है।पत्रकार संगठन AISMJWA के बिहार, झारखण्ड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि इस मंदिर की नींव रखने से लेकर निर्माण होने तक बाबा की समाधि से आज तक जो चमत्कार हो रहे हैं वो बाबा के जीवंत होने को प्रमाणित करती है।
मुहूर्त के अवसर पर फिल्मकार सोलमेंन दास,पीआर प्रभारी नवल किशोर सिंह, साई धाम के मुद्दसिर अंसारी, अजय महतो, एतेसाम आलम, पुरोहित प्रकाश कुमार, दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "फिल्म "साईं का आँगन" का मुहूर्त संपन्न : पत्रकार जितेंद्र हैं फ़िल्म के निर्देशक"
Post a Comment