वाहन चेकिंग के दौरान 2 अपराधी धराए, पास से 1 देशी कट्टा, 1 गोली व 1 बाइक बरामद
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, एक कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
मामले की पुष्टि करते हुए राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को गश्त दल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में होंडा शाइन बाइक ( JH 18 K 3700 ) सवार दो युवक पुलिस को देख अपनी बाइक लेकर भागने लगे।
यह देख जब गश्त दल के जवानों ने रुकने को कहा तो बाइक चालक ने गाड़ी की रफ्तार को और बढ़ा दिया। इसके बाद टीम ने पीछा कर सभी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी सभी थानों से जुटाई जा रही है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी थानाध्यक्षों को अपने - अपने क्षेत्र में विशेष गश्त करने का निर्देश जारी किया है। वहीं फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु आसपास के गाँवों में छापामारी की जा रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "वाहन चेकिंग के दौरान 2 अपराधी धराए, पास से 1 देशी कट्टा, 1 गोली व 1 बाइक बरामद"
Post a Comment