आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं PHED विभाग के सचिव ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण


Sahibganj News : आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल एवं पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने साहिबगंज पहुंचे।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं PHID विभाग के सचिव ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण
काल्पनिक तस्वीर

ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसल मवेशी को हुए नुकसान एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की स्थिति आदि के अवलोकन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल

एवं पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार मंगलवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां पहुंचे। इस दौरान आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव व पी एच ई डी विभाग के सचिव ने उपायुक्त के साथ हवाई मार्ग से एरियल सर्वे कर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया।



इस दौरान सचिव ने जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप अवलोकन करते हुए संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, आंशिक रूप से प्रभावित क्षेत्र एवं संबंधित इलाकों में प्रभावित हुए लोग, प्रभावित हुए मवेशी, बाढ़ की चपेट में आकर खराब हुए फसल,

डूब गए घर आदि से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की कमी दूर करने एवं राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से करने के आदेश दिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कैंप लगाकर राशन वितरण करने का निर्देश भी दिया।

साथ ही पदाधिकारियों से कहा कि बाढ़ से जूझ रहे लोगों के जान और माल की क्षति ना हो इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद रहें। आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मांग को भी समझा, जिसके तहत बताया गया कि

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग मुख्यतः राशन और मवेशियों के लिए चारा एवं नाव की मांग कर रहे हैं। इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दियारा वासियों को सुरक्षित राहत शिविरों में लाने हेतु नाव की व्यवस्था की गई है,


जिसके माध्यम से लगातार लोगों एवं उनके मवेशियों को लाया जा रहा है। इस दौरान सचिव ने पशुपालन पदाधिकारी से जानवरों की सुरक्षा हेतु जिले में बनाए गए कैंप की जानकारी ली। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया गया कि शकुंतला सहाय घाट पर जानवरों की सुरक्षा हेतु कैंप स्थापित किया गया है,

जहां 365 बड़े एवं 215 छोटे जानवर को शरण दी गई है। उन्होंने  बताया कि संबंधित दियारा क्षेत्रों में पशुओं के दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है, साथ ही उन्हें चारा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक के दौरान आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने प्रॉपर्टी डैमेज, हाउस डैमेज एवं फसल नुकसान से संबंधित समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को फसल नुकसान का अवलोकन कर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि जिन लोगों का फसल नुकसान हुआ है, उनकी क्षतिपूर्ति की जा सके।

बैठक में इसके अलावा राहत शिविरों की स्थापना, लोगों को भोजन तथा सुखन राशन की लगातार उपलब्धता, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की उपलब्धता आदि से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए गए।


बैठक में उपरोक्त के अलावे उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, संबंधित क्षेत्रों के प्रखंड एवं अंचल अधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं PHED विभाग के सचिव ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel