आर एस एस स्वयंसेवकों ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस


Sahibganj News : शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में "अखंड भारत संकल्प दिवस" मनाया। इस अवसर पर साहिबगंज व पाकुड़ जिला में भी कार्यकर्ताओ द्वारा सभी नगरों एवं प्रखंडों में कार्यक्रम किया गया।

आर एस एस स्वयंसेवकों ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

उधवा प्रखंड के राधानगर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार ने बताया कि ब्रिटिश शासन काल के पिछले 111 वर्षों के कालखण्ड में भारतवर्ष का कई बार विभाजन हो चुका है। उपगणस्थान जिसे आज हम अफगानिस्तान कहते हैं,

इसका विभाजन सन 1876 में किया गया, इसके पश्चात नेपाल, भूटान, ब्रह्मदेश (बर्मा,म्यांमार), श्रीलंका, पाकिस्तान व बांग्लादेश का भी विभाजन भारत भूमि से किया गया। जब भी और जहां भी हिंदू समाज कमजोर पड़ा वहां अलगाववाद की मांग होने लगी और वह क्षेत्र भारत भूमि से अलग कर दिया गया।


माताओं- बहनों एवं भगिनियों के साथ वीभत्स अत्याचार किए गए, जिनका शब्दों में बयान करना अत्यंत कठिन है। उनका विधर्मियों ने अपहरण कर लिया, कुकर्म किए, अंग भंग किए व धर्म परिवर्तन भी कराया।

यह संपूर्ण विश्व के मानव इतिहास का सबसे वीभत्स व भयानक अत्याचार था, जिसमें साठ लाख से अधिक लोग गायब हुए, मार डाले गए या अपहृत कर लिए गए। मानव जाति के इतिहास की इस जघन्य घटना को हम लोग कभी भी भुला नहीं सकते।

अतः हम सभी स्वयंसेवक आज 14 अगस्त के दिन यह संकल्प लेते हैं कि अपनी "भारत भूमि" को एक अखंड भारत के रूप में निर्माण करेंगे एवं परम वैभव को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आर एस एस स्वयंसेवकों ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel