प्रशासन की अपील का हो रहा असर, जिलेवासी टीकाकरण को हो रहे जागरूक
साहिबगंज जिले में टीकाकरण की स्थिति कहीं सामान्य, कहीं धीमी तो कहीं संतोषजनक है। जिस प्रखंड में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है, उस प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,
अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संबंधित प्रखंड के लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने एवं वैक्सीनेशन में प्रगति लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही उपायुक्त ने जिले में सैंपल टेस्ट की गति को बढ़ाने को भी कहा है। इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने - अपने स्तर पर छात्र - छात्राओं के परिवारजनों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने
एवं वृहद पैमाने पर विद्यालयों के बच्चों की कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस आलोक में शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षणकर्मी भी वैक्सीन ले रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य जागरण केंद्रों का जायज़ा लेते हुए लोगों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर कोरोना की वैक्सीन लें एवं छूटे हुए लोगों को प्रेरित करें कि वह भी अपना वैक्सीनेशन कराएं।
उपायुक्त राम निवास यादव ने भी जिले वासियों से अपील की है कि वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वह तुरंत वैक्सीन लें, साथ ही जिन्होंने अपना प्रथम डोज़ ले लिया है और दूसरे डोज़ की अवधि पूर्ण हो गई है,
वह भी तत्काल नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लें, ताकी संभावित तीसरी लहर से पूर्व साहिबगंज जिला कोरोना से सुरक्षित व मुक्त हो सके। साथ ही उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों से भी अपील की है कि वह लोगों में टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाएं।
अपनी बारी आने पर वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना पूर्ण सहयोग दें। बजरंगी ने जिलेवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका केंद्र में जाकर टीका लगवाएं और कोरोना मुक्त साहिबगंज का निर्माण करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रशासन की अपील का हो रहा असर, जिलेवासी टीकाकरण को हो रहे जागरूक"
Post a Comment