वासिक बेग बरकाती हज़रत उमर की याद मनाना सच्चे हुसैनीयों का अमल
कानपुर - एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट की जानिब से आज 1 मुहर्रम को इस्लाम के दूसरे खलीफा हज़रत उमर फारूक़ रदी. के यौमे शहादत के मौके पर एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के प्रेसीडेन्ट मुहम्मद वासिक बेग बरकाती के चमन गंज स्थित निवास पर काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की सरपरस्ती में एक मजलिस का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम का संचालन फहद खान ने किया और हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अदनान बरकाती, आदिल कादरी, सुहैल कुरैशी ने नात व मनकबत पढ़ी। इस मौके पर वासिक बेग बरकाती ने कहा कि हज़रत उमर की याद मनाना सच्चे हुसैनीयो का अमल है।
इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर प्रोग्राम का इख्तेताम हुआ। प्रोग्राम में वासिक बेग बरकाती, हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अदनान बरकाती, आदिल कादरी, सुहैल कुरैशी, अब्दुल शेख, फहद खान आदि लोग मौजूद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "वासिक बेग बरकाती हज़रत उमर की याद मनाना सच्चे हुसैनीयों का अमल"
Post a Comment