नाव पर कैंप लगाकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को दी जा रही है मेडिकल सुविधाएं
दियारा क्षेत्रों, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में बनाए गए हैं मेडिकल राहत शिविर
Sahibganj News : साहिबगंज जिले में बाढ़ की परिस्थिति के दौरान बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रभावित परिवार बीमारियों से बचे रहें इसके लिए मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बोट एंबुलेंस तथा मेडिकल राहत शिविर लगाए गए हैं।बता दें कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, प्रशासन द्वारा बोट एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल किट, आवश्यक दवाई एवं मेडिकल कर्मियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण की जा रही है,
जहां मेडिकल टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से अवगत होते हुए उनका इलाज कर रही है। शनिवार को बोट एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राजमहल अनुमंडल के प्राणपुर, पलाशगाछी अमानतपुर,
इस बीच लोगों की स्वास्थ्य जांच उन्हें आवश्यक सलाह, कोविड सैंपल जांच इत्यादि की गई। बाढ़ प्रभावित प्रखंड में प्रखंडवार टीम गठित की गई है, जिसमें मेडिकल टीम दियारा क्षेत्र, बाढ़ प्रभावित इलाकों के मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र,
सभाकक्ष, अटल क्लीनिक इत्यादि में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याएं की जानकारी लेते हुए उनका उचित उपचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा पूर्व में की गई बैठक में हुई कार्यवाही
के आलोक में साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 20 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।
इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर - घर मेडिकल सुविधा पहुंचाने हेतु संबंधित इलाकों में मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है, यह मेडिकल टीम तत्परता से कार्य करते हुए सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में घरघर जाकर मेडिकल की सारी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।
मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर एंटीबायोटिक, पारासिटामोल, एंटी एलर्जी कफ सिरप एंटीडायरियल, ओ आर एस, बच्चों के लिए पेरासिटामोल सिरप एंड एंटासिड ड्रेसिंग हेतु आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं,
साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों का कोविड सैंपल लिया जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है उन्हें वैक्सीन भी लगाया जा रहा है।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी ना हो इसके लिए डॉ. मोहन पासवान ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोगों से अपील करते हुए कहा है की, बाढ़ की स्थिति में साफ - सफाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
इस स्थिति में तबीयत बिगड़ने की संभावना अधिक होती है एवं लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए कुछ अहम बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो बाढ़ की चपेट मे हैं अगर उनके पास व्यवस्था हो तो वह पानी को उबालकर ही पिएं,
बर्तनों को धोने के लिए भी उबले हुए पानी का इस्तेमाल करें एवं बर्तन को अच्छी तरह से साफ करें। खाने की वस्तुओं को ढक कर रखें, गंगा नदी में बाढ़ के समय में पाई जाने वाली छोटी या बड़ी मछली को खाने में इस्तेमाल ना करें,
डायरिया या इसके लक्षण दिखने पर मेडिकल टीम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं ओआरएस का इस्तेमाल करें, हल्का खाना खाएं, उबले हुए पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें, बीमार व्यक्ति को जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाने का प्रयास करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "नाव पर कैंप लगाकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को दी जा रही है मेडिकल सुविधाएं"
Post a Comment