सांसद विजय हांसदा वे DC रामनिवास यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाई मदद
Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त राम निवास यादव एवं वरीय पदाधिकारियों की एक टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं बाढ़ में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया।
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने सांसद विजय हांसदा को बोट के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले बाढ़ग्रस्त इलाकों से अवगत कराया एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी दी।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का वितरण
बाढ़ का मुआयना करते हुए सांसद, उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारियों ने रामपुर दियारा क्षेत्र, गरम टोला, कारगिल दियारा, लालबथानी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद एवं उपायुक्त ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए।इसी क्रम में उन्होंने ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया तथा उन्हें जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने की बात भी कही।
इस दौरान राहत सामग्री तथा सूखा राशन वितरित करते हुए ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं कहा कि मुश्किल परिस्थिति में सरकार एवं जिला प्रशासन का हम सभी के बीच राहत सामग्री वितरित करना बेहद सराहनीय है।
करगिल दियारा में सुखा राशन वितरित करते हुए सांसद एवं उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत की तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी एवं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया जाता रहेगा,
साथ ही ससमय मदद पहुंचाई जाती रहेगी। मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह लोगों के आवश्यकता अनुसार और फूड पैकेट बनाएं एवं लोगों में वितरित करते रहें।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा के लिए दवाई आदि भी वितरित कराएं और जल स्तर की वृद्धि पर नजर बनाए रखें। सामग्री वितरित करते हुए राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि
सरकार एवं प्रशासन के सहयोग से उन्हें किसी भी कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का समय समय पर मुआयना किया जा रहा है एवं उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
राहत शिविरों में जाने की अपील
सांसद विजय हांसदा एवं उपायुक्त रामनिवास यादव ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों से कहा कि वह अपने मवेशियों एवं आवश्यक सामग्री के साथ सुरक्षित स्थानों पर या जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में प्रस्थान करें।उपायुक्त ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष नाव की व्यवस्था की गई है जो दियारा क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, उन्हें नाव के माध्यम से राहत शिविर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। जो भी ग्रामीण राहत शिविर में जाने के इच्छुक हैं,
प्रशासन उनके के लिए नाव उपलब्ध कराएगा। प्रभावित लोग जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए शिविर में जा सकते हैं। जहां उनके रहने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। मौके पर उपायुक्त एवं सांसद ने लोगों को अपने
पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने हेतु अपील किया तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नाव के माध्यम से अपने पशुओं को उचित सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, प्रशासन द्वारा उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी की गई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सांसद विजय हांसदा वे DC रामनिवास यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाई मदद"
Post a Comment